यूपी में 16 IAS अधिकारियों का तबादला,  प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल

रिपोर्ट :राकेश त्रिपाठी

संपादक 

उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है. मंगलवार शाम 16 आईएएसअधिकारयों का तबादला कर दिया गया. लखनऊ मंडल की कमिश्नर रहीं आईएएस रोशन जैकब को हटा दिया. उनकी जगह आईएएस विजय विश्वास पंत को नया कमिश्नर बनाया गया है

आईएएस रोशन जैकब को अब सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है.

 

वहीं लखनऊ मंडल के नए कमिश्नर बनाए गए आईएएस विजय विश्वास पंत अभी तक प्रयागराज मंडल के कमिश्नर थे. वहीं आईएएस अनामिका सिंह को बरेली मंडल का कमिश्नर बनाया गया है, जबकि सौम्या अग्रवाल को प्रयागराज मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है. इसके साथ ही आईएएस अधिकारी किंजल सिंह, जो अभी तक महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के पद पर थीं, उनको परिवहन आयुक्त के पद पर भेजा गया है.

IASबी. चंद्रकला को मिली नई तैनाती

 

वहीं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को अब सचिव वन, पर्यावरण एवं जयवायु परिवर्तन विभाग तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी बनाया गया है. आईएएस सुहास एल.वाई सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग को वर्तमान पद के साथ-साथ महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल, उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

 

राजेश कुमार-2 को आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के पद से हटाकर महानिदेशक, पर्यटन बनाया गया है. आईएएस किंजल सिंह को महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा के पद से हटाकर परिवहन आयुक्त बनाया गया है. परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग बनाया गया है.

 

IAS मनीषा त्रिघाटिया बनीं बाल विकास विभाग की नई सचिव

 

मनीषा त्रिघाटिया को आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद के पद से हटाकर सचिव, महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग बनाया गया है. वहीं आईएएस अपर्णा यू.को सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा, उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *