ब्यूरो :धीरज प्रजापति बहराइच
बहराइच में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवरात्र में 400 बेटियों का विवाह होगा। प्रत्येक जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च होंगे जिसमें वधू को 60 हजार रुपये मिलेंगे। इस बार 24 उपहार दिए जाएंगे। योजना का लाभ लेने के लिए बायोमीट्रिक सत्यापन अनिवार्य है और आयोजन गेंदघर परिसर में होगा।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवरात्र के दिनों में शहर के गेंदघर परिसर में सामूहिक विवाह योजना के तहत 400 बेटियों के हाथ पीले होंगे। सरकारी ताम झाम के बीच लग्न के अनुसार शहनाई बजेगी। खास बात यह होगी कि इस बार वर व कन्या का बायोमीट्रिक सत्यापन होगा। नई व्यवस्था के तहत प्रति जोड़े पर एक लाख रुपये धनराशि खर्च होगी.
समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में जिले में कुल 733 पात्र लाभार्थियों की बेटियों के हाथ पीले करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए एक हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। सरकारी तामझाम के बीच सामूहिक विवाह का आयोजन इसी माह नवरात्र के दिनों में कराने की तैयारी की गई है। इसके लिए 26 और 27 तारीख निर्धारित की गई है। आयोजन शहर के गेंदघर परिसर में होगा। जिसमें 400 पात्र परिवार की बेटियों की शादी कराई जाएगी। इनमें शामिल 51 मुस्लिम बेटियों का निकाह भी कराया जाएगा।वधू के हिस्से में आएगी 60 हजार की धनराशि
अभाी तक योजना के तहत 51 हजार का लाभ मिलता था, जिसे बढ़ाकर प्रति जोड़े पर अब एक लाख रुपये कर दिया गया है। पहले 14 उपहार दिए जाते थे। इस बार गद्दा, कढाही, पांच साड़ी, दीवार घड़ी, वाटर कूलर सहित कुल 24 उपहार दिए जाने की योजना है। वधू के हिस्से में अब 35 हजार की जगह 60 हजार रुपये की धनराशि उनके खाते में आएगी। बाकी 25 हजार रुपये उपहार पर तो 15 हजार रुपये भोजन, पंडाल आदि पर खर्च होंगे।