रिपोर्ट विशाल रौनियर ठूठीबारी
ठूूूूठीबारी, महराजगंज
बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शीशगढ़ टोला खैरटवां निवासी अर्जुन गुप्ता उम्र 55 वृहस्पतिवार की सुबह करीब 9.30 बजे घर की नाली सफाई करने के लिए अपने दो मंजिला छत पर रखें छड को लेने गये थे बताया जाता है की छत से छड उतारते समय घर के सामने हाइवोल्टेज तार में छड
सट गया और उनकी दर्दनाक मौत हो गया घर में जब उनको परिजन नहीं देखे तो खोजते हुए छत पर गये जहां छत पर हुए दर्दनाक मौत देख बदहवास होकर चिल्लाते हुए दहाड़े मार रोने लगे देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव को महाव नाले के तट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में बरगदवां थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने बताया की मामले की जानकारी होने से पहले परिजन शव का दाह कर दिये थे।