रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय
सूत्रों के हवाले से
महराजगंज :चौक पावर हाउस के अंतर्गत ग्राम सभा झुंगवा मे मूर्ति बिसर्जन के दौरान लूज केबल मे मूर्ति टकराने से छः लोगों को लगी करंट महराजगंज जिला अस्पताल मे भर्ती।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की मूर्ति बिसर्जन का तय समय पर बिसर्जन की सुचना बिधुत बिभाग को जानकारी दी गई थीं लेकिन लापरवाह अधकारीयों के द्वारा अपने लाइन मैनो से मूर्ति बिसर्जन के रास्ते को और लूज केबल को टाइट नहीं किया गया और न ही बिधुत विभाग के लाइन मैनो द्वारा रास्ते का पेट्रोलिंग किया गया. जिसके कारण इतनी बड़ी घटना हुई l
चौक SDO से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया की आज़ मूर्ति बिसर्जन का सुचना हमारे लिस्ट मे नहीं था। जिले के उच्च अधिकारियों के और शासन प्रशासन सबके लिस्ट में था कि आज मूर्ति विसर्जन होगा सिर्फ चौक फीडर के SDO साहब के लिस्ट में नहीं था इन लोगों को ऑफिस में बैठ के Ac का हवा खाने से फुर्सत मिले तब न कुछ करे जब तक कुछ घटना घटित नहीं हो जाती है तब तक इन लोगों की नीद नहीं खुलती और घटना घट जाने बाद बहाने बाजी और बेवजह का बयान बाजी आती है वहीं ग्रामीण कहना है मूर्ति विसर्जन की सूचना दी गई थी पर SDO साहब को मालूम ही नहीं यह घटना निंदनीय है और ऐसे अधिकारियों पर निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए