संपादक :राकेश त्रिपाठी महराजगंज
नेपाल राष्ट्र के अंतर्गत महाव नाले के कैचमेंट में विगत 6 घंटे में 180 मिमी से अधिक भारी वर्षा तथा अतिवृष्टि, बादल फटने की स्थिति होने से जनपद महाराजगंज में महाव नाला का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है…..
वर्तमान में यह दिनांक 15 सितंबर 2025 को बने नए उच्चतम जलस्तर को पार कर आज तक के सर्वाधिक उच्चतम जलस्तर 13.70 पर स्पायल बैंक के माध्यम से प्रवाहित हो रहा है …..
वर्तमान में नेपाल तथा महाराजगंज दोनों क्षेत्र में भारी वर्षा हो रही है….
महाव के दोनों किनारो पर कोई तटबंध नहीं है। यह सिल्ट सफाई के दौरान निकाल कर रखी गई सिल्ट है जो कि दोनों और स्पायल बैंक में जमा है।
सुरक्षित जल प्रवाह हेतु सतत वह सघन निगरानी की जा रही है. एवं युद्ध स्तर पर अति आवश्यक कार्य कराया जा रहे हैं, ग्राम बरगदवा, चकरार के निकट किलोमीटर 21.700 बाये बैंक पर ओवरफ्लो की स्थिति हुई है जिससे अतिरिक्त पानी सोनिया नाले में निस्तारित किया जा रहा है।
कोई आबादी प्रभावित नहीं हुई है स्थिति नियंत्रण में है।