रिपोर्ट :सुनील पाण्डेय सिसवा
सिसवा बाजार। सिसवा विकास खंड के ग्रामसभा रानीपुर में मंगलवार की देर शाम पंचायत भवन के पास स्थापित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का हाथ अज्ञात कारणों से टूट गया।
ग्रामीणों की सूचना पर ग्रामप्रधान पुजारी यादव मौके पर पहुंचे और कोठीभार पुलिस को जानकारी दी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह तत्काल गांव पहुंचे और प्रतिमा की मरम्मत कराई।
पुलिस के अनुसार प्रतिमा पुरानी होने के कारण हाथ क्षतिग्रस्त हुआ था। मरम्मत के बाद प्रतिमा को पुनः स्थापित कर दिया गया है और गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है।