रिपोर्ट :सुनील पाण्डेय
महराजगंज। जनपद के मधुबनिया रेंज के बन टांगिया कंपार्ट नंबर 24 में सोमवार देर रात तेंदुए के हमले से सनसनी फैल गई। गांव निवासी शिव शंकर की 15 वर्षीय बेटी प्रियंका घर के भीतर चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सो रही थी। रात करीब ढाई बजे अचानक तेंदुआ घर में घुस आया और किशोरी को मच्छरदानी समेत दबोचकर करीब 50 मीटर तक घसीट ले गया।
मां की चीख सुनकर गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े तो तेंदुआ किशोरी को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। गंभीर रूप से घायल हालत में परिजनों व ग्रामीणों ने बच्ची को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। चेहरे और सिर पर गहरे घाव आने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
सूचना पर कोटेदार चंद्रशेखर व क्षेत्रीय रेंजर अजीत कुमार मौके पर पहुंचे। रेंजर ने गांव के लोगों को सतर्क रहने और अकेले न निकलने की सलाह दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को लगाया गया है।
हमले से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।