रिपोर्ट
राकेश त्रिपाठी
संपादक
महराजगंज 17 सितम्बर 2025, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मध्यमप्रदेश के धार जिले से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार व पोषण अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में लोगों ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की उपस्थिति में मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर प्रांगण में एक सभा का आयोजन भी किया गया। सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का आज जन्मदिवस है और वो अपने जन्मदिन को देश की माताओं, बहनों और बेटियों के बीच मना रहे हैं। प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में माताओं एवं बहनों का विशेष स्थान है। इसीलिए आज वो स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार का शुभारंभ कर रहे हैं।मंत्रीजी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के बिना विकसित भारत की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास, पात्र गृहस्थी कार्ड, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन आदि में विशेष स्थान दिया जाता है।

उन्होंने कहा आज से 02 अक्टूबर तक जिले के समस्त सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला अस्पताल में आयोजित शिविर में महिला रोगों से संबंधित सभी चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सबसे अनुरोध किया कि स्वास्थ्य शिविर का ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। स्वास्थ्य शिविर का साथ विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिला अस्पताल में आयोजित शिविर में कुल 75 यूनिट रक्त लोगों ने दान किया।
रक्तदान करने वालों में विमल पाण्डेय, विनोद कुमार गुप्ता, राघवेन्द्र यादव, श्याम कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार को मंत्री जी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। इसके अतिरिक्त 05 क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान किया गया। साथ ही आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थी में इन्दु, रीना, सुनिता सहित 5 लाभार्थियों को आयुष्मान प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।
प्रधानमंत्री की 75 जन्म दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आज कुल 11998 रोगियों की ओपीडी जांच की गई। इनमें पुरुष 3884 पुरुष और 8114 महिला रोगी थीं। साथ ही 1517 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई। शिविर के तहत कुल 37 ऑपरेशन भी किए गए। टीकाकरण के अंतर्गत 258 गर्भवती महिलाओं, 857 बच्चों और 178 किशोर/किशोरियों का टीकाकरण किया गया।
कार्यक्रम मेंजिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, सदर विधायक जयमगल कन्नोजिया, जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय, सीएमओ श्रीकांत शुक्ला, उपस्थित रहे। सभा का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भागवत सिंह द्वारा किया गया।