रिपोर्ट:धीरज प्रजापति
निचलौल
महराजगंज जनपद के परसामलिक पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बुधवार को झिंगटी गांव के पास दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी की बाइक, कूटरचित दस्तावेज और भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।
गिरफ्तार युवकों की पहचान दीपक उर्फ सूरज (24),निवासी लोहसड़ा थाना नवलपरासी (नेपाल) और जुगेस कोइरी (24), निवासी देउरवां थाना नवलपरासी (नेपाल) के रूप में हुई। दोनों को झिंगटी महाव नाला पुल के पास स्थित एक बगीचे से दबोचा गया।
तलाशी के दौरान इनके पास से स्प्लेंडर प्लस चोरी की बाइक, फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, नेपाली नागरिकता व ड्राइविंग लाइसेंस, रेडमी मोबाइल फोन और 300-300 एम्पुल बुप्रेनार्फिन, डाइजापाम तथा प्रोमैथाजिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन बरामद किए गए। आवश्यक कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गोविन्दर यादव, हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव, संदीप भारती, कांस्टेबल दीपक प्रसाद, एएसआई पाबू सिंह मेहचा (एसएसबी), हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह (एसएसबी) और कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य जवान शामिल रहे।