रिपोर्ट
राजीव त्रिपाठी
महराजगंज, 19 सितम्बर 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा जनपद में नदियों के बढ़ते जलस्तर और संभावित बाढ़ के दृष्टिगत आज बृजमनगंज क्षेत्र और त्रिमुहानी ने रोहिन नदी का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने बृजमनगंज क्षेत्र में सोहरवा और राजपुर–दौलतपुर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एसडीएम फरेंदा से हालात की जानकारी ली। उपजिलाधिकारी अधिकारी ने बताया कि भारी के कारण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पानी आया है लेकिन हालात नियंत्रण ने हैं। जिलाधिकारी ने वर्तमान हालात और भारी वर्षा के दृष्टिगत तटबंधों की निगरानी बढ़ाने हेतु तहसील प्रशासन और सिंचाई विभाग को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ के दृष्टिगत समस्त विभागों को अपनी तैयारी को अद्यतन रखने का निर्देश दिया और कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न हो इसको संबंधित कार्यालयाध्यक्ष सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों को ससमय और उचित मुआवजा सुनिश्चित करने हेतु फसल सर्वे कराने का निर्देश देते हुए कहा कि सर्वे का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। उन्होंने बाढ़ चौकियों और राहत शिविरों की पुनः जांच कर सभी आवश्यक इंतजामों को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान ने जनपद से प्रभावित होने वाली नदियों में राप्ती का जलस्तर बढ़ रहा है, जबकि अन्य सभी नदियां फिलहाल स्थिर हैं। उन्होंने तटबंधों की निगरानी कर संभावित कटान स्थलों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आमजन से अपील है कि नदियों, नहरों और बड़े जलाशयों की ओर जाने से बचें।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी फरेंदा शैलेन्द्र गौतम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।