मिठौरा को नगर पंचायत बनाने के लिए नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने मांगा प्रस्ताव।

सह संपादक:राजीव त्रिपाठी मिठौरा 

मिठौरा/महराजगंज :उप नगर मिठौरा को नगर पंचायत बनाने के लिए अमरेन्द्र मणि पूर्व प्रमुख मिठौरा एवं पूर्व जिला महामंत्री भाजपा महराजगंज ने लखनऊ में नगर बिकास मंत्री ए, के शर्मा जी से मुलाकात कर आवेदन पत्र दिया जिसपर नगर बिकास मंत्री जी ने पत्रांक/३०९९/०१/०९/२५द्वारा प्रमुख सचिव महोदय को निर्देश दिए कि तत्काल प्रस्ताव मंगाकर अग्रिम कार्यवाही की जाय जिसके क्रम में पत्रांक/२५८/नोडल म,न,बि,नि/दिनांक -०२/०९/२५ के क्रम में श्री कृपाशंकर जायसवाल जी,अनु सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्रांक -४०४७/नौ-१-२०२५-१९६६१४३/०४-०९-२०२५ द्वारा जिलाधिकारी महराजगंज से अविलम्ब मिठौरा बाजार महराजगंज को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी महराजगंज ने अपने पत्रांक -५६७/L.B.A./2025/11-09-25 द्वारा उप जिलाधिकारी निचलौल से परीक्षण कर फार्मेट पर प्रस्ताव बनाकर अविलम्ब भेजने का निर्देश दिया है। नगर पंचायत मिठौरा में भागाटार, जगदौर, मोरवन, बरवा सोनिया,हरखोडा एवं सेमरा गांवों को सम्मिलित किया जायेगा। क्षेत्रीय जनता में बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण होने की आस में खुशी है तथा भाजपा सरकार एवं नगर बिकास मंत्री का आभार जताया है तथा उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी से अविलम्ब ब्लाक मुख्यालय एवं प्राचीन बाजार मिठौरा को नगर पंचायत बनाने की इच्छा प्रकट की है साथ ही साथ क्षेत्रीय लोगों ने इस सफल प्रयास के लिए अमरेंद्र मणि पूर्व प्रमुख मिठौरा के प्रति आभार प्रकट किया है। उक्त सूचना समाजसेवी सुनील कुमार ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *