संचारी रोग नियंत्रण अभियान 05 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगा जिलाधिकारी महराजगंज

रिपोर्ट :सम्पादक राकेश त्रिपाठी 

महराजगंज 20 सितम्बर 2025, जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में दस्तक अभियान तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान अक्टूबर माह 2025 हेतु बैठक की गयी।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान 05 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगा। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को इस अभियान को सफल बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया कि अभियान हेतु प्रभावी कम्यूनिकेशन प्लान तैयार किया जाए, जिसमें जिला अस्पताल, सीएचसी,पीएचसी, ग्राम स्तर से तथा नगर पालिका/पंचायत स्तर पर कम से कम पांच-पांच व्यक्तियों का सम्पर्क नम्बर दर्ज किया जाये। उन्होंने कहा कि इससे ग्राम व नगर स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी और अभियान की प्रभावकारिता सुनिश्चित की जा सकेगी।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि घरों के आस पास, कूलर, टायर व अन्य जगहों पर पानी को जमा न हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि फॉगिंग व एन्टीलारवा का नियमित छिड़काव सुनिश्चित कराएं, ताकि मच्छरों से पनपने वाले रोगो विशेषकर जेई/एईएस प्रभावी उन्मूलन किया जा सके ।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि इस अभियान के अन्तर्गत ब्लाकस्तरीय बैठको में ग्रामस्तरीय अधिकारी जैसे आशा, एएनएम, आंगनवाडी, ग्राम पंचायत व विकास अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय बैठकों को अधिक उत्पादक और प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया। कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के निरीक्षण के समय शिथिलता या लापरवाही मिलने पर सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी का उत्तरदायित्व मानते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग समूहभावना के साथ कार्य करेंगे तो इस अभियान के द्वारा संचारी रोग एईएस,जेईएस, डेंगू, चिकनगुनिया,कालाजार ,स्क्रब टाईफस, फाइलेरिया,आदि से ग्रसित रोगों को निश्चित ही समाप्त किया जा सकता है।

बैठक में जिलास्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में और अन्य लोग ऑनलाइन मोड में मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने बैठक से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने और जवाब संतोषजनक न होने पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *