मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने आज जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक।

सम्पादक: राकेश त्रिपाठी महाराजगंज 

जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

महराजगंज, 21 सितम्बर 2025, जनपद के नोडल मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने आज जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में विभिन्न विकास कार्यों, शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

मंत्री ने जनपद में जनसुनवाई के निस्तारण में तेजी और गुणात्मक सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर जनसुविधाओं का जायजा लेने और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मंत्री जी ने लंबे समय से एक पटल अथवा एक क्षेत्र में तैनात कार्मिकों का नियमित रोटेशन करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने रजिस्ट्री विवादों को कम करने हेतु प्रक्रिया और फर्जीवाड़े से बचने के विषय में लोगों को जागरूक करने और इस सन्दर्भ में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। कहा कि इस सन्दर्भ में अधिकारियों और कर्मियों की भी जवाबदेही तय करें। उन्होंने ओडीओपी उत्पादों के प्रचार प्रसार हेतु प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए कहा। साथ ही नाइट वेडिंग जोन जैसी परियोजनाओं के निर्माण हेतु निर्देशित किया ताकि बाहरी लोगों को भी आकर्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से उन्होंने पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, पेयजल आपूर्ति एवं सड़क निर्माण से संबंधित परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करने और शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओंबको धरातल पर प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। मंत्री जी ने कहा कि जनता को योजनाओं का लाभ समय से मिले, इसके लिए पारदर्शिता एवं जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की प्रगति और प्रमुख योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति की जानकारी दी।

बैठक में विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह,विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, एडीएम (वि/रा) डॉ प्रशांत कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *