ब्यूरो रिपोर्ट :धीरज प्रजापति
नेपाल में हिंसा के कारण सीमा पर आवागमन ठप होने से अयोध्या से आई एक बारात को रुपईडीहा बॉर्डर पर रोक दिया गया। लड़की पक्ष की परेशानी को देखते हुए लड़के वालों ने भारत-नेपाल सीमा पर ही निकाह पढ़वाया। सीमा पर ही शहनाई गूंजी और विवाह के बाद बराती दुल्हन को लेकर अयोध्या रवाना हो गए। रोटी-बेटी का रिश्ता कायम रहा।
विवाह के बाद बराती लड़की को विदा कराकर अयोध्या के लिए रवाना हो गए। अयोध्या निवासी रेशू खान की शादी नेपाल के बांके जिला स्थित वार्ड नंबर आठ निवासी शबाना जहां से तय हुई थी। गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ बराती नेपाल के लिए रवाना हुए, लेकिन रुपईडीहा सीमा पर पहुंचने के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी ने उन्हें रोक दिया। बरातियों को नेपाल में जाने की अनुमति नहीं मिली।