भारत गौरव सम्मान से नवाजे गये गोरखपुर के समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार विनय रंजन

सह संपादक :राजीव त्रिपाठी गोरखपुर

 

– पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनय रंजन तिवारी को वर्ल्ड सेव मिशन संस्था द्वारा भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार विनय द्वारा पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। समारोह वाराणसी स्थित होटल ताज में आयोजित किया गया। इसमें तमाम समाजसेवी पत्रकार तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के सेलिब्रिटी शामिल हुए थे।

 

विदित हो विनय रंजन तिवारी कई सामाजिक संस्थाओं के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर के हिस्सा लेते हैं। बचपन से सबके सहयोगी और मृदुल स्वभाव के धनी श्री विनय रंजन गोरखपुर से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र ‘दैनिक जागरण’ के उप संपादक के रूप में भी अपना लंबे समय तक अपना योगदान देते रहे। उनके द्वारा प्राप्त सम्मान समारोह की बुद्धिजीवों ने प्रशंसा की है। एस्ट्रो आचार्य डाॅ धनंजय मणि त्रिपाठी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन महराजगंज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शेष मणि पाण्डेय ने विनय रंजन को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया और कहा कि सम्मान मिलने के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। विनय रंजन भविष्य में और बेहतर काम करके समाज को एक नई दिशा और ऊर्जा देगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *