राजीव त्रिपाठी सह संपादक
महराजगंज, दिनांक 22 सितम्बर 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या, उनके कारणों तथा चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने विगत माह सड़क दुर्घटना और उनमें होने वाली मौतों की जानकारी ली। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि माह अगस्त कुल 51 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 29 लोगों की मौत हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटन में मौत बेहद गंभीर विषय है। सड़क दुर्घटना में प्रायः युवा या परिवार के मुखिया की मौत होती है, जो मौत को और अधिक गंभीर बना देता है। इसलिए ऐसी दुर्घटनाओं में कमी लाना बेहद जरूरी है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि सभी ब्लैक स्पॉट्स पर शीघ्र सुधार कार्य कर साइन बोर्ड, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, स्पीड ब्रेकर एवं चेतावनी संकेत लगाए जाएं। उन्होंने विशेषकर गोरखपुर–महराजगंज मार्ग पर उक्त संकेतकों को तत्काल लगवाने हेतु निर्देशित किया।
सड़क दुर्घटन में घायलों को तत्काल मदद पहुंचाने वाले नागरिकों को “गुड समेरिटन” का प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि प्रदान करने का निर्देश दिया। स्कूली बसों के चालकों का प्रशिक्षण करवाने का निर्देश दिया। साथ ही स्कूली बच्चों को भी जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के किनारे झाड़ियों की कटान कराने का आदेश दिया।
पुलिस विभाग को विशेष चेकिंग अभियान चलाकर हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग को सुनिश्चित करने तथा ओवरलोडिंग एवं तेज गति से चलने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी कर्मियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। यदि सरकारी कर्मचारी सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएं तो विभागाध्यक्ष को सूचित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों, ट्रक एवं बस चालकों तथा आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों और पंचायत स्तर पर नियमित जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को दुर्घटना पीड़ितों को “गोल्डन ऑवर” में त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक तैयारी रखने को कहा। अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर ठोस कार्ययोजना बनाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश दिया।
इससे पूर्व आईआईटी के छात्र रविकिशन और उनके सहयोगियों द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर संजया ऐप को लेकर अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को उक्त टीम के साथ समन्वय कर सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजकुमार मिश्रा, डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा, बीएसए ऋद्धि पांडेय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।