राकेश त्रिपाठी :सम्पादक महराजगंज
गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के संदर्भ में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारि ने सभी विभागों को 02 अक्टूबर को धूमधाम से आयोजित करने का निर्देश दिया। कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण, ग्राम स्वराज, गांधी जी के आदर्शों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें। कार्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाएं। उन्होंने कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में मिशन शक्ति को लेकर विशेष कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने समस्त जनपद में भी स्वच्छता अभियान चलाने और उसको विभिन्न पोर्टलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपडेट करने का निर्देश दिया, ताकि अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जासके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, एडीएम (वि/रा) डॉ प्रशांत कुमार, एडीएम (न्यायिक) नवनीत गोयल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।