घर में सो रही महिला पर चाकू से प्रहार हालात गंभीर, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

 

राकेश त्रिपाठी महाराजगंज 

 

महराजगंज सेमरहना गांव में महिला पर चाकू से हमला, गांव में दहशत का माहौल

महराजगंज। थाना बरगदवा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा सेमरहना में बीती रात एक महिला पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आपको बताते चले कि घर में सो रही 65 वर्षीय जुगलावती देवी पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने महिला के गले और दोनों हाथों की नसों निर्मम तरीके से काट दिया गया था।आनन-फानन में परिजनों ने महिला को सरकारी अस्पताल लें गए। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए भेज दिया, जिला अस्पताल में महिला का उपचार चल रहा हैं, डॉक्टरों ने उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई है।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक महराजगंज खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मिलकर भरोसा दिलाया कि जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुई, पुलिस को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुऐ टीम का गठन किया ।

 

इस मामले का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। लगातार संदिग्धों की तलाश की जा रही है। वहीं, अचानक घटी इस वारदात से गांव के लोग सहमे हुए हैं और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़ा नहीं जाता, तब तक भय का माहौल बना रहेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *