महराजगंज ब्यूरो
राकेश त्रिपाठी
महराजगंज 25 सितम्बर 2025, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ने जिला चिकित्सालय परिसर में जनपद की स्वदेशी उत्पादो की प्रदर्शनी लगायी गयी। सांसद महराजगंज/ केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी द्वारा एनआरएलएम द्वारा आयोजित स्वदेशी उत्पादो की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

जिसमें उनके साथ विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सदर जयमगल कन्नोजिया,जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे। मंत्री द्वारा महराजा ब्रांड के नाम बनाए गए उत्पादों को देखा। उत्पादक समूह में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह महुवा–महुई परतावल द्वारा सर्फ, बर्मी कम्पोस्ट, केचूआ खाद, सुई धागा आदि, स्वयं सहायता समूह मधुबनी मिठौरा द्वारा अगरबत्ती मोमबत्ती, मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह बासपार बैजौली द्वारा स्वच्छता किट, झालर, गुलदस्ता आदि का प्रदर्शन किया गया। इसके अतरिक्त अन्य समूहों द्वारा विद्युत उपकरण जैसे बल्व, ट्यूब लाइट, सजावटी बल्ब, सजावटी झालर आदि उत्पादों का अवलोकन करते हुए उपस्थित सभी लोगों से जनपद में निर्मित उत्पादों को खरीदने का आहवान किया गया। स्वयं मंत्री ने कुछ सामानो की खरीद की। मंत्री साथ उपस्थित विधायकगण व पदाधिकारियों द्वारा भी स्वदेशी व जनपद की स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामानों की खरीदारी की गयी।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी आर डी ए रामदरश चौधरी,डी सी एन आर एल एम जाकिर, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 आर के द्विवेदी, सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, भाजपा पदाधिकारी गण के साथ भारी संख्या में आम पब्लिक भी उपस्थित रहे।