रिपोर्ट:राजीव त्रिपाठी
सह संपादक
महाराजगंज/जनपद में आज मंडलायुक्त अनिल धींगरा और डीआईजी गोरखपुर रेंज एस. चिनप्पा द्वारा मिशन शक्ति 5.0 और त्यौहारों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
कमिश्नर ने सबसे पहले मिशन शक्ति 5.0 के तहत संचालित कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति के तहत प्रतिदिन आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराया। कमिश्नर ने आयोजित कार्यक्रमों के विषय में संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन शक्ति के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के विषय में मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार–प्रसार कराएं। शासन द्वारा प्रेषित पैंफलेट आदि का वितरण ग्राम और वार्डवार कराएं। किए गए कार्यक्रमों का फोटो मिशन शक्ति पोर्टल पर अपलोड करें। महिलाओं से जुड़ी सफलता की कहानियों को प्रकाशित कराएं।
कमिश्नर ने नवरात्रि और आगामी पर्वों को लेकर तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम/सीओ को संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठकों को आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को मिशन शक्ति और आगामी पर्वों को प्रभावी तरीके से आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया।
डीआईजी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मिशन शक्ति के तहत कारों आदि से काली फिल्म उतरवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने महिला हेल्प सेंटर को सक्रिय करने का निर्देश दिया। उन्होंने दुर्गापूजा आयोजन और जुलूस को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि दशहरा सहित आगामी पर्वों को सकुशल आयोजित कराएं।
इसके उपरांत दोनों अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में महिलाओं को मिशन शक्ति का पैंफलेट वितरित किया और महिलाओं को महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के प्रयासों से अवगत कराया। इसके उपरांत दोनों अधिकारियों ने सक्सेना चौक से बलिया हनुमानगढ़ी चौराहा तक फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, एएसपी सिद्दार्थ, सभी एसडीएम और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।