रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी
सम्पादक
महराजगंज, 25 सितंबर 2025, गोवंश आश्रय स्थल मदनपुरा में अव्यवस्था और 01 गोवंश की मृत्यु के प्रकरण में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए सचिव को निलंबित करते हुए ग्राम प्रधान के विरुद्ध भी कार्यवाही का निर्देश दिया गया।
इससे पूर्व एक गोवंश की मृत्यु का प्रकरण संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने एसडीएम निचलौल और बीडीओ मिठौरा को तत्काल स्थलीय जांच का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी और बीडीओ की जांच में प्रथम दृष्टया सचिव और ग्राम प्रधान की शिथिलता मिलने पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को सचिव और ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीपीआरओ ने सचिव
कौशलेंद्र कुशवाहा को निलंबित कर दिया और ग्राम प्रधान कृष्णमुरारी को 95 (1) जी की नोटिस जारी कर अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
इस प्रकरण में जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने बताया कि, प्रथम दृष्टया ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा अनियमितताएं पाई गई हैं। जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर एसडीएम निचलौल व बीडीओ मिठौरा को तत्काल निरीक्षण करने के लिए गोसदन भेजा गया। निरीक्षण में अनियमितताएं पाई गई। जहां एक मृत गाय का सड़ा शव मिला और दो बीमार पशुओं का तत्काल इलाज मुहैया करवाया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर ग्राम प्रधान को नोटिस जारी कर दिया गया है।