राकेश त्रिपाठी
सम्पादक
महराजगंज। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा टोला पुरुषोत्तमपुर गांव में गुरुवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अफवाह पर विश्वास कर एक युवक ने लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर दी। इस घटना में तीन बच्चियां और एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बच्चियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए आरोपी गौतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, लापरवाही के आरोप में सिंदुरिया थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, गांव में चोर और ड्रोन की अफवाह फैलने के बाद गौतम सिंह ने गोली चला दी। छर्रे लगने से प्रतिमा (16), गीता (14), ज्योति (14) और नर्मदा (60) घायल हुई।
घटना की जानकारी पर एसपी सोमेंद्र मीना व एडिशनल एसपी सिद्धार्थ दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि ऐसी लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मामले की गहन जांच जारी है।