रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी
सम्पादक
महराजगंज ।स्थानीय सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय टिकुलहियाँ, निचलौल से राष्ट्रीय सेवा योजना के रानी लक्ष्मीबाई इकाई के स्वयंसेवको द्वारा “स्वच्छता ही सेवा है” कार्यक्रम के अंतर्गत टिकुलहियाँ गाँव में स्थिति मां दुर्गा मंदिर परिसर की साफ- सफाई करके स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया व टिकुलहियाँ गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर गाँव के लोगों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के सभी स्वयंसेवको को कार्यक्रम अधिकारी और डॉo आनंद कुमार मिश्र द्वारा “स्वच्छता ही सेवा है” कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई l इसके साथ ही साथ स्वयंसेवको को स्वच्छता का मानव जीवन में महत्त्व, इससे लाभ एवं उपयोगिता को विस्तार से समझाया इन्होंने ने आगे कहा कि हमे अपने को तथा आसपास के जगह पर स्वच्छता बनाने से अच्छे विचारों का सृजन, अच्छा स्वास्थ्य, कम बीमारियां अच्छा मानसिक- शारीरिक विकास एवं उत्तम सामाजिक विकास होता है, जिससे स्वस्थ समाज सहित अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है।
स्वच्छता को अपना कर हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी बच सकते हैं क्योंकि गंदगी से ही बहुत सारी बीमारियां तथा संक्रामक रोग होते है जिससे बहुत लोगों की असमय जान भी चली जाती है l ऐसी स्थिति में हमें अपने घर, गली, मोहल्ला और आसपास के स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके बारे में बताना प्रेरित और जागरूक करना चाहिए।
इस संदर्भ में कहा जाता है कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव होता है l” स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन में दिन- प्रतिदिन के कार्यों में सम्मिलित एवं परिलक्षित होना चाहिए l इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों ने जीवन भर स्वच्छता बनाए रखने के लिए संकल्प भी लिया l इस कार्यक्रम के अंतर्गत एनo एसo एसo के मौजूद स्वयं सेविकाओं ने मां दुर्गा मंदिर के परिसर का पूरे मनोयोग से साफ-सफाई किया और अपने सहपाठियों और समाज को “स्वच्छता ही सेवा है” का संदेश भी दिया । इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई इकाइयों के स्वयंसेविकाओ सहित महाविद्यालय के कई गणमान्य शिक्षक व शिक्षिका गण उपस्थित रहे l