बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित पकड़े जाने पर विधिक कार्यवाही के निर्देश।  

रिपोर्ट राजीव त्रिपाठी 

सह संपादक 

दुर्गा पूजा व रावण दहन पर सुरक्षा कड़ी। 

महाराजगंज जनपद में दुर्गा पूजा एवं रावण दहन जैसे बड़े आयोजनों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों, रावण दहन स्थलों और विसर्जन मार्गों पर भीड़-भाड़ के दौरान महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही मिशन शक्ति 5.0 से संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण लगातार करते रहें, जिससे महिलाएं और बेटियां जागरूक हों तथा मिशन के उद्देश्य को समझ सकें।

 

एसपी ने निर्देश दिया कि विसर्जन के लिए निर्धारित स्थलों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। *वहीं, हाल में ड्रोन से चोरी, जासूसी और अफवाह फैलाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव अकाउंट्स की निगरानी कर ड्रोन उड़ाने वालों की फोटो या वीडियो मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

 

पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना अनुमति ड्रोन कैमरा उड़ाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। इस संबंध में सार्वजनिक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि लोग निर्देशों से अवगत रहें। जिन व्यक्तियों के पास ड्रोन कैमरे हैं, उन्हें संबंधित थाने से संपर्क कर आवश्यक दिशा-निर्देश लेने होंगे। उक्त के सम्बंध में थाना बृजमनगंज पर 02 अभियोग पंजीकृत है तथा जनपद के भिन्न भिन्न थानो पर कुल 16 व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *