वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह ने थानाध्यक्ष के रूप में चार्ज संभाला

 रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी 

सम्पादक 

सिंदुरिया,महाराजगंज थाने पर नवागत थानाध्यक्ष के रूप में थाना पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक को पुलिस अधीक्षक ने देर शाम तैनात कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक आदेश के बाद वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने थानाध्यक्ष के रूप में चार्ज भी ले लिया। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकड़ंगा में गोली कांड में तत्कालीन थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय की लापरवाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने तत्काल थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया था। वहीं थाना पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह को थानाध्यक्ष के रूप में तैनात कर दिया है।

 

थानाध्यक्ष के रूप में चार्ज के दौरान नवागत थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों में शान्ति व्यवस्था कायम रखना तथा जनता की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए उसका निदान कराना और कानून व्यवस्था को चुस्त – दुरुस्त बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति की पीड़ा को सुनकर उसको प्राथमिकता के आधार पर समय पर न्याय दिलाया जाएगा। उक्त अवसर पर उपनिरीक्षक रणविजय वर्मा, सुनील चौधरी, सुनील यादव सहित समस्त पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *