रिपोर्ट राजीव त्रिपाठी
महाराजगंज 28 सितंबर। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा रविवार को नगर स्थित समेकित बाल विद्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जरूरतमंद दिव्यांगजन को निशुल्क ट्राई साइकिल, वॉकर, छड़ी और श्रवण मशीनें वितरित की गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का संदेश देना रहा। मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दिव्यांगजनों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति असहाय महसूस न करे और सभी को समान अवसर मिले। विधायक ने इस पहल को सेवा पखवाड़ा अभियान की सार्थकता बताते हुए कहा कि यह कदम समाज के कमजोर वर्गों के लिए संबल साबित होगा। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें सम्मान व सुविधाएं मिलना उनका अधिकार है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं तभी सफल होंगी जब लाभ वास्तविक पात्र तक पहुंचे। कन्नौजिया ने आश्वस्त किया कि आगे भी क्षेत्र के हर जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का मूल उद्देश्य ही जरूरतमंद तक पहुंचना और उन्हें राहत देना है। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं और यह अभियान गरीब, शोषित और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित है। पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र इसी तरह के कार्यक्रमों से साकार हो रहा है। मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कार्यक्रम में आए अतिथियों व दिव्यांगजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाएं तभी सफल होती हैं जब समाज और प्रशासन दोनों मिलकर इसे आगे बढ़ाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन पूरी जिम्मेदारी से दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाता रहेगा।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन व उनके परिजन उपस्थित रहे। उपकरण पाकर उनके चेहरों पर संतोष और प्रसन्नता झलक रही थी। अंत में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांगजनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री बबलू यादव, जिला मंत्री गौतम तिवारी बैजनाथ पटेल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी , एडीओ शफी आलम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।आज इस वितरण शिविर में 100 ट्राइसाइकिल, 200 वैशाखी ,36 ह्वील चेयर, 28 ईयर एड , 20 वाकर, 15 स्मार्ट केन सहित कुल 399 उपकरण दिव्यांजनों को वितरित किया गया।