जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत “एनीमिया मुक्त महराजगंज” अभियान का शुभारंभ

रिपोर्ट :राकेश त्रिपाठी महाराजगंज 

महराजगंज, 30 सितम्बर 2025 जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज महिला अस्पताल में मिशन शक्ति 5.0 के तहत “एनीमिया मुक्त महराजगंज” अभियान का शुभारंभ किया।

अभियान का शुभारम्भ करते हुए उन्होंने महिलाओं और किशोरियों को आयरन व फोलिक एसिड के टैबलेट वितरित किए। महिलाओं को जागरूक करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सरकार मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर प्रतिबद्ध है। शासन और मा. मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं को एनीमिया से मुक्त करने हेतु इस महाअभियान को चलाया गया है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि एनीमिया एक गंभीर समस्या है जो विशेषकर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। इसलिए महिलाएं और किशोरियां इस अभियान में आएं और जरूरी दवाओं को निःशुल्क प्राप्त करें।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए व्यापक जनजागरूकता, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, आयरन सप्लीमेंटेशन तथा संतुलित आहार के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन और प्रशासन द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वावलंबन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इस अभियान से जिले की मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं तथा बच्चों और महिलाओं के पोषण पर विशेष ध्यान दें।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को आयरन की गोलियाँ वितरित कर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित शिविरों में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को लाभान्वित करने का प्रयास करें, ताकि इस अभियान के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके।

जनपद में जिलाधिकारी की पहल पर जनपद के प्रत्येक परिषदीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल सहित समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं और किशोरियों को एनीमिया मुक्त करने हेतु आयरन व फोलिक एसिड सहित कैल्शियम, विटामिन सी आदि दवाएं भी वितरित की गईं।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, सीएमएस डॉ ए.के. द्विवेदी अन्य चिकित्सकगण, आशा संगिनी तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *