रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी संपादक
महराजगंज, दिनांक 02 अक्टूबर 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज जनपद के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर मूर्ति विसर्जन की तैयारियों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने क्रमशः सदर स्थित त्रिमुहानी घाट, आनंदनगर स्थित हड़हवा घाट और बृजमनगंज स्थित पोखरे पर विसर्जन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को घाटों पर बैरिकेडिंग, नाव की व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती तथा प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा ताकि भीड़ नियंत्रण में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने और विसर्जन के बाद अवशेषों के समुचित निस्तारण हेतु भी आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं मौके पर सुनिश्चित की जाएं, प्रकाश व्यवस्था को निर्बाध रखने हेतु दो जेनरेटर की व्यवस्था घाटों पर रखें। विसर्जन स्थल पर सिल्ट आदि को पर्याप्त मात्रा में डलवाएं, ताकि फिसलन की स्थित न रहे। कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें विसर्जन निर्धारित रूट और जगह पर ही हों तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु कंट्रोल रूम सक्रिय रहे।
जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से भी अपील की कि मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रशासन द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें, धैर्य एवं अनुशासन बनाए रखें और स्वच्छता में सहयोग दें।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस अधिकारियों को चाक चौबंद रहने के लिए कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन को एसओपी के अनुसार कराएं। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल कि उपलब्धता को सुनिश्चित करें। घाटों पर अत्यधिक भीड़ होने से रोकें और आयोजकों से समन्वय करते हुए रोस्टर के अनुसार मूर्तियों का गरिमापूर्ण तरीके से विसर्जन सुनिश्चित कराएं।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ प्रशांत कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी फरेंदा,डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, बीडीओ फरेंदा, ईओ नगर पालिका परिषद महराजगंज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।