विजयादशमी पर्व पर हिंदू कल्याण मंच ने धर्म की रक्षा के लिए किया सामूहिक शक्ति व शस्त्र पूजन*

 

रिपोर्ट सुनील कुमार पाठक

 

सिसवा (महाराजगंज)

 

नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के रजिस्टर्ड संगठन हिंदू कल्याण मंच द्वारा विजयादशमी पर गुरुवार को वन शक्ति देवी मन्दिर निकट टैक्सी स्टैंड रोड पर सामूहिक कन्या (शक्ति) पूजन किया गया जिसमें सामूहिक रूप से सम्मिलित सभी कन्याओं की पूजा की गई, क्योंकि उन्हें माँ दुर्गा के अनेकों रूपों का प्रतिनिधित्व करने वाली देवी का प्रतीक माना जाता है। इस अनुष्ठान के तहत, कन्याओं को पारंपरिक भोजन, जैसे कि खीर,पूरी व सब्जी परोसी गई, और उन्हें उपहार देकर विदा किया गया, यह आयोजन नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने और दिव्य स्त्रीत्व का सम्मान करने के लिए किया जाता है।

 

मंच के अध्यक्ष प्रमोद मद्धेशिया ने कहा कि “बच्चियां शक्ति पुंज के समान होती हैं। इनके बीच आकर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति कन्याओं का पूजन पूरे मन से करता है, माता रानी उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

कन्या पूजन उपरांत सामूहिक रूप से लाए गए सभी शस्त्रों का हिंदू कल्याण मंच द्वारा विधिवत शस्त्र पूजन किया गया।

 

मंच के महामंत्री विकास जायसवाल ने कहा कि शास्त्र और शस्त्र दोनों हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। जिस प्रकार से शास्त्र द्वारा हमे सामाजिक और व्यवहारिक जीवन में अनुकूलता प्राप्त होती है, उसी प्रकार शस्त्र द्वारा हमें सामाजिक जीवन में सुरक्षा मिलती है। हमारे सभी देवी-देवता स्वयं शास्त्र के साथ शस्त्र भी धारण किये रहते हैं। शस्त्रों का पूजन इस विश्वास के साथ किया जाता है कि यह प्राणों की रक्षा करते हैं और अन्याय का उन्मूलन करते हैं। विजयादशमी के पर्व पर शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है।

यह हमारी पुरानी परंपरा है और अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए यह जरूरी है, इसलिए मंच द्वारा यह आयोजन किया जाता है। धर्म की रक्षा और विधर्मियों को सबक देने के लिए यह प्रतीकात्मक पर्व है।

इस अवसर पर मंच के नितेश श्रीवास्तव, रवि यादव, श्याम दत्त पांडे, मोहन रौनियार, अंकित केडिया, अमित पूरी, रवीराज जायसवाल, दीपक जायसवाल, विशाल, आशीष अग्रवाल, आशीष जायसवाल, अनूप पटवा, शुभम केडिया, अंकित लाठ मंदीर समिति के अध्यक्ष अजय सिंह समेत अनेको लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *