महराजगंज के झंझनपुर चौराहे से 50 मीटर आगे हुआ भीषण सड़क दुर्घटना मौके पर व्यक्ति की तत्काल मृत्यु 

रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय 

सूत्रों के हवाले से 

चौक के तरफ से महाराजगंज के लिए किसी काम से जाते समय लड़की को बचाने में व्यक्ति गिरा और तत्काल मृत्यु हो गई वहां पर मौजूद लोगो ने बताया की रस्ते में एक लड़की साइकल से आ रही अचानक दोनों आमने सामने आ गये लड़की को बचाने के चक्कर में व्यक्ति रोड पर जोरदार तरीके से गिरा और मौके पर तत्काल मृत्यु हो गई पर लोगों को हैरानी तब हुई वहां पर कुछ दूर पर मौजूद लोगो ने दौड़ कर व्यक्ति के पास पहुंचे तो उस व्यक्ति का गला कट गया था वहां पर मौजूद लोगो को यह समझ नहीं आया की गला कैसे कट गया एक पहेली बन कर  रह गई वहां पर मौजूद लोगो द्वारा 108 पर फोन से जानकारी दी और एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया सूत्रों के हवाले से पता चला की वहां पर मौजूद डॉक्टर द्वारा मृत्यु घोषित कर पोस्टमार्टम के रूम में भेज दिया गया!

कुछ समय बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया मृतक का पहचान मंगरू यादव ग्राम विजयपुर के रूप में हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *