रिपोर्ट: राजीव त्रिपाठी ठूठीबारी
महराजगंज/ठूठीबारी : 22वीं बटालियन एसएसबी ठूूूूठीबारी के सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार अपने टीम के साथ एसएसबी कैंप ठूठीबारी से भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 507 के लिए रवाना हुए जैसे ही नाका पार्टी राजाबारी विओपी पोस्ट से लगभग तीन सौ मीटर भारत नेपाल बार्डर स्तम्भ संख्या 507 के तरफ पहुंची तो देखा की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 5 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में सफेद बोरी के अंदर कुछ सामान लावारिस हालत में पड़ा हुआ है तथा मौके पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं है।
बोरी को खोल कर देखाबोरी गया तो बोरी के अंदर 3 पारदर्शी पॉलिथीन में नशीले इंजेक्शन बुपरेनोरफिन 980 एम्पुल, इंजेक्शन डाइजीपाम 970 एम्पुल तथा इंजेक्शन प्रोमिथाजीन 980 एम्पुल बरामद हुआ। इस संबंध में सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया की लावारिस हालत में बरामद नशीली इंजेक्शन को अग्रीम विधिक कार्रवाई के लिए ठूूूूठीबारी कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है।