*पीजी कॉलेज की शशि त्रिपाठी को हिंदी में गोल्ड मेडल*

रिपोर्ट: सुनील कुमार पाठक महाराजगंज 

दीक्षांत समारोह में होंगी सम्मानित मिलेगा गोल्ड मेडल 

महाराजगंज जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज में सत्र 2025 26 में अध्यनरत रही महाराजगंज सदर विकासखंड के सिसवनिया निवासी दिलीप नारायण तिवारी की पुत्री शशि त्रिपाठी ने पीएम में हिंदी अंतिम वर्ष में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 300 महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक 1427/1900 प्राप्त कर गोल्ड मेडल की सूची में अपना स्थान बनाया है।

शशि प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रही है, हाई स्कूल से लेकर एम ए तक प्रथम श्रेणी में उत्तर करने वाली शशि को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में सम्बद्ध सभी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर हिंदी में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल की सूची में स्थान बनाने पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ राणा प्रताप तिवारी डॉ विजय आनंद मिश्रा डॉक्टर विपिन यादव आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *