जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ किये बैठक

रिपोर्ट :राकेश त्रिपाठी महाराजगंज 

महराजगंज 6 अक्टूबर 025, जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर दिन रविवार को होने वाली राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा ( प्रा0) परीक्षा 2025 को सकुशल एवं सुचिता पूर्वक कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक की गई।  

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा को शान्ति, शुचितापूर्ण तथा सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पीसीएस परीक्षा प्रदेश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित परीक्षा है। इसमें सभी को सावधानी व विवेक से कार्य करने होंगे, ताकि परीक्षा को गरिमा, शुचिता और सकुशल संपन्न कराई जा सके । उन्होंने कहा ऐसी परीक्षाओं में छोटी छोटी सावधानी भी जरूरी होती है। छोटी सी भी गलती बडी हो जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य विद्यालय की बाउंड्री, खिड़की, साफ सफाई व लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। जिससे बाहर या अन्दर से कोई बाधा न पैदा की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा।

जिलाधिकारी ने एआरएम को निर्देश दिया कि बसो का संचालन सही ढंग से हो, जिससे परीक्षार्थियों को भटकना न पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि बस स्टैण्ड पर परीक्षार्थियों के गाईड हेतु नगर पालिका से कर्मचारी रहेंगे। अगर किसी परीक्षार्थी को अपने केंद्र के बारे में जानकारी नहीं है तो संबंधित कर्मचारी उन्हें अवगत कराएंगे।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन से हटकर कोई कार्य नहीं होंगे। परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व प्रबंध प्रधानाचार्य के अलावा किसी के पास अन्दर मोबाइल अनुमन्य नही होगा। पेपर लाने व ले जाने की पूरी जिम्मेदारी स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सहायक की होगी। परीक्षा व्यवस्था में कही लापरवाही होती है तो कार्यवाही सुनिश्चित होगी, इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं है।

पीसीएस परीक्षा को शान्तिपूर्ण ढंग से कराये जाने हेतु 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 6144 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 14 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 14 केन्द्र व्यवस्थापक एवं 28 सह केन्द्र व्यवस्थापकों को व्यवस्था हेतु जिम्मेदारी दी गयी है। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 02.30 बजे से 04.30 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों की केंद्र पर उपस्थिति एक घण्टे पूर्व होगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार,लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक सन्तोष मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा श्रीकांत शुक्ला, डीआईओएस, समस्त एसडीएम/तहसीलदार, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व विद्यालय प्रबन्धक/प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *