रिपोर्ट:राजीव त्रिपाठी महाराजगंज
महराजगंज शासन के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग महराजगंज द्वारा हब फ़ॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन योजना एवं मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय ब्लॉक सदर में पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा श्रीमान जिला प्रोबेशन अधिकारी कन्हैया यादव जी द्वारा कार्यक्रम को संचालित कर कार्यक्रम के उद्देश्य छात्राओं में आत्मनिर्भरता, सम्मान आत्मसुरक्षा एवं भविष्य की दिशा में सही मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु सम्बोधित किया गया।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा जागरूकता गीत एवं आत्मसुरक्षा एवं बचाव के लिए कराटे से संबंधित उदाहरण प्रस्तुत किये गए।
जेंडर स्पेसलिस्ट संजा देवी द्वारा महिला सुरक्षा,सम्मान, स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता पर चर्चा करते हुए बेटियों के हित मे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर योजना, सामुहिक विवाह योजना अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं पर चर्चा किया तथा आम जन मानस तक प्रचार प्रसार हेतु अपील की गई।
जेंडर स्पेसलिस्ट रत्ना तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, एवं महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098,1930, 1076 आदि पर चर्चा करके जानकारी साझा की गई।
अंत मे जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, एवं उच्च शिक्षा में अवसरों के बारे में जानकारी देते हुए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर के प्रयोग तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए मिशन शक्ति 5.0 एवं आज के कार्यक्रम के उद्देश्य पर संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की वार्डन मीना गुप्ता द्वारा अंत मे आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।