रिपोर्ट :सुनील कुमार पाठक निचलौल
गुणवत्ता पूर्ण होगा संचलन।
बैंड की धुन पर होगा कदमताल
महाराजगंज l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के आयोजन को सफल बनाने के लिए 11 अक्टूबर को प्रातः निचलौल विकासखंड के बैठवलिया तथा अपराह्न 1बजे चौक में बृहद पथ संचलन का आयोजन होगा, आज उसकी तैयारी बैठक की समीक्षा विभाग प्रचारक राजीव नयन जी के द्वारा किया गया । पथ संचलन कार्यक्रम को लेकर स्वयंसेवकों के साथ तैयारी बैठकर की जा रही है लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है राष्ट्रीय अस्मिता और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कार्यकर्ता पर संचालन के माध्यम से राष्ट्र के भाव का संदेश देंगे।
जिला कार्यवाह शिवचरण ने बताया कि इस कार्यक्रम में गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक आदरणीय रमेश जी पथ संचलन का नेतृत्व करेंगे और बैंड की धुन पर स्वयंसेवक कदमताल करेंगे। इस कार्यक्रम में मंडल के सभी वरिष्ठ स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे और गुणवत्तापूर्ण संचलन करेंगे।
इस अवसर पर जिला प्रचारक विनय विभाग सेवा प्रमुख खूबलाल जिला सेवा प्रमुख शेषमणि खण्ड कार्यवाह सूरज व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।