रिपोर्ट:राकेश त्रिपाठी निचलौल
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में विधि स्नातक के स्वर्ण पदक के लिए हुई चयनित
महराजगंज/निचलौल।सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर में होने वाले नवे दीक्षांत समारोह में एलएलबी सत्र 2025 के गोल्ड मेडल के लिए मनु लॉ कॉलेज निचलौल,महाराजगंज की मेधावी छात्रा भार्गवी मणि तिवारी पुत्री गोविंद तिवारी को विश्वविद्यालय द्वारा जारी श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित किया गया है जिसे नवें दीक्षांत समारोह दिनांक 3 नवंबर 2025 में स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।
भार्गवी मणि तिवारी विश्वविद्यालय के एल एल बी 2025 परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है भार्गवी मणि तिवारी के पिता गोविंद तिवारी शिक्षा मित्र एवं माता नीलिमा तिवारी गृहणी है भार्गवी मणि तिवारी भविष्य में न्यायिक सेवा में जाना चाहती है ।
मनु लॉ कॉलेज के निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने उक्त छात्रा को बधाई देते हुए बताया की सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में मनु लॉ कॉलेज एलएल. बी. एवं बी. ए. एल एल. बी. में सर्वाधिक सीट रखने वाला कॉलेज है । मनु लॉ कॉलेज की स्थापना 2019 में हुई अपने प्रथम बैच से गोल्ड मेडलिस्ट देते हुए वर्तमान में विधि शिक्षा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कॉलेज का उद्देश्य विधि के सभी क्षेत्रों में नए आयाम प्राप्त करना है मनु लॉ कॉलेज मंडल का पहला लॉ कॉलेज है जो अपने यहां के छात्र छात्राओं को सुप्रीम कोर्ट के न्यायिक कार्रवाई का अवलोकन करा चुका है।
जिसका उद्देश्य इस पिछड़े क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय में प्रैक्टिस हेतु प्रोत्साहित करना है यहां के प्लेसमेंट सेल द्वारा लगातार छात्रों को विभिन्न फर्मो में कंपनियों में चयन कराया जाता रहा है कॉलेज में बहुत ही संवृद्ध लाइब्रेरी है । यहां नियमित मूट कोर्ट कराने के साथ साथ अतिथि न्यायविदों एवं अधिवक्ताओं से विधि क्षेत्र के व्यावहारिक ज्ञान हेतु व्याख्यान भी कराया जाता है जिससे छात्रों को विधि क्षेत्र के व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हो सके।
इस गौरवपूर्ण पल पर प्राचार्य डॉ अखिलेश्वर राय, उप प्राचार्य डॉ. रूद्रेश कुमार, लीगल एड प्रभारी डॉ अरुण कुमार तिवारी तथा प्लेसमेंट सेल प्रभारी शिवेंद्र त्रिपाठी इनोवेशन सेल प्रभारी अभिनव मिश्रा सहित सभी सहायक आचार्यगण एवं महाविद्यालय परिवार ने भार्गवी मणि तिवारी को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।