ब्यूरो :राकेश त्रिपाठी महाराजगंज
प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ईशान प्रकाश द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया।
महराजगंज 08 अक्टूबर 2025, प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ईशान प्रकाश द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया है। की प्रदेश के युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर दिलाने के उद्देश्य से सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार महाकुंभ 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय आयोजन 14 और 15 अक्टूबर को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में होगा।
उक्त रोजगार मेले में यूएई और ओमान में गिल स्मार्ट कंपनी द्वारा चयन के अवसर मिलेंगे। भर्ती कुल 10,655 पदों पर की जाएगी। इनमें कंस्ट्रक्शन वर्कर, सुपरवाइजर रिगिंग, मोबाइल पंप आपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर, फोरमैन सिविल, हेवी ट्रक ड्राइवर, बस चालक, शटरिंग कारपेंटर और कंस्ट्रक्शन हेल्पर जैसे पद शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को 24,000 से 1,20,769 तक मासिक वेतन मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवास और भोजन सुविधा नियोक्ता द्वारा दी जायेगी।
इच्छुक उम्मीदवार rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण और आनलाइन आवेदन करें और उक्त तिथियों में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों। साक्षात्कार में प्रवेश केवल क्यूआर कोड से लिंक्ड एडमिट कार्ड के जरिये ही मिलेगा, जिसे अभ्यर्थी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।