रिपोर्ट : नरसिंह उपाध्याय महराजगंज
जिला कार्यालय महाराजगंज महिला कल्याण विभाग कार्यालय मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए 6 बालिकाओं को अलग-अलग पद पर अधिकारी नियुक्त किया गया जिला प्रोवशन अधिकारी कन्हैया यादव जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव श्रेया मिश्रा जी जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर बच्चों को एक ही दिन के लिए अधिकारी पद दिया गया जिसमें जिला प्रोबेशन कार्यालय से रत्ना तिवारी जेंडर स्पेशलिस्ट एवं संजा देवी स्पेशलिस्ट प्रोबेशन कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे आंकड़ा आंकड़ा विश्लेषक प्रिंस दुबे केयरटेकर राम नवल क्या है विधि सह परिवीक्षा अधिकारी मनोज श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे।
1- जिला प्रोवशन अधिकारी सौम्या पाठक पिता का नाम श्री चंद्रमौली पाठक कक्षा-12th सिसवा बाजार प्रेमलाल सिंघानिया कन्या इंटर कॉलेज से इन्होंने कुल 06 शिकायतकर्ताओं की सुनवाई की जिनमे विधवा पेंशन से संबंधित 02 लाभार्थी का निवारण भी किया पेंशन से संबंधित तथा समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और इससे लाभान्वित लोगों को जागरूक नहीं किया।
2 – जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण
अनुष्का पांडे पिता का नाम अखिलेश्वर पांडे सिसवा बाजार महाराजगंज प्रेम लाल सिंघानिया कन्या इंटर कॉलेज विकलांगों से संबंधित पेंशन के बारे में जल्द से जल्द योजना का लाभ दिया जाए
3 – जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी
चांदनी यादव पिता का नाम संतोष यादव ओबरी चौक बाजार महराजगंज गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ स्नातकोत्तरमहाविद्यालय, चौक बाजार महराजगंजछात्रवृत्ति के बारे में जानकारी दिया गया तथा पिछड़ा वर्ग शादी संबंधित जानकारी दी गई।
4 – जिला समाज कल्याण अधिकारी
सोनम वर्मा पिता का नाम बाबूराम चौरसिया धर्मपुर बाजार सूर्यनारायण सिंह कन्या इंटर कालेज प्रधानाचार्य मनीष पांडे सहायक अध्यापक ममता शुक्ला जी थी वृद्धा पेंशन सामूहिक विवाह पर चर्चा की गई।
5 – जिला पंचायती राज अधिकारी
आंचल यादव पिता का नाम नरसिंह यादव विद्यालय का नाम सूर्यनारायण सिंह कन्या इंटर कॉलेज भीटोली बाजार महाराजगंज पंचायत ग्रामीण पर योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
6 – जिला कार्यक्रम अधिकारी
सलोनी दुबे पिता का नाम देवेंद्र दुबे विद्यालय का नाम सूर्य नारायण सिंह कन्या इंटर कालेज प्रधानाचार्य मनीष पांडे जी सहायक नदी शुक्ला जी स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजना में मातृत्व वंदन योजना और समस्त योजनाओं पर चर्चा की गई।