रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी संपादक
जिला अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला परिसर में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला स्थल पर आने वाले आगंतुकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेला भारतीय संस्कृति, परंपरा और स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन का प्रतीक है, अतः स्थानीय कारीगरों, स्व-सहायता समूहों और उद्यमियों को उचित मंच प्रदान किया जाए। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर बल देते हुए पुलिस व नगर निकाय अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उपयुक्त उद्योग, नगर पालिका के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला जनभागीदारी और स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन का उत्सव बने, इसके लिए सभी विभाग समन्वित प्रयास करें।