रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी संपादक
महराजगंज/सिसवा: जिले के विकास खण्ड सिसवा के अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर एकडंगा में परफॉर्मेंस ग्रांट (एफएफसी)के भुगतान में गंभीर अनियमितताओं का आरोप सामने आया है। गांव के निवासियों रवि, चंदन पटेल और अभिषेक पटेल ने जिलाधिकारी व पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव पर मिलीभगत से सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
ग्राम प्रधान अमेरिका प्रसाद ने बताया कि, मामला निजी दुश्मनी का है, उक्त शिकायतकर्ता सरकारी भूमि पर कब्जा जमाये हुए हैं, मैंने शिकायत कर हटवाने को बोला था, इसी कारण इन लोगों ने निराधार आरोप लगाते हुए मानसिक शोषण करने का इरादा बनाया है। जिससे इन लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण का भंडाफोड़ न हो सके।
शिकायतकर्ताओं ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।शिकायत के अनुसार 5 अक्टूबर को परफॉर्मेंस ग्रांट के अंतर्गत देबर टोला में मिट्टी भराई के दो लेनदेन दर्शाए गए हैं। आरोप है कि यह कार्य न तो स्वीकृत कार्य योजना में शामिल रहा,और न ही इसके लिए कोई निविदा समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई। इससे यह संदेह उत्पन्न होता है कि कार्य को बिना प्रक्रिया अपनाए ही अनियमित तरीके से भुगतान कर दिया गया।इसके अलावा, शिकायतकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि हैंडपंप रिबोर और मरम्मत,बालू-गिट्टी की आपूर्ति,चूना,ब्लीचिंग पाउडर,मिट्टी भराई,टेंपो मरम्मत और जेसीबी जैसे कार्यों का भुगतान एक ही फर्म को किया गया है। इस फर्म की न तो कोई दुकान है, न ही कोई भट्टी या जेसीबी मशीन, और न ही आवश्यक संसाधन मौजूद हैं।
इस प्रकरण में ग्राम पंचायत अधिकारी पवन गुप्ता ने बताया कि, शिकायतकर्ता ने रंजिशन बरगलाने का प्रयास किया है। क्योंकि शिकायतकर्ता खुद सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किए हुए हैं। ग्राम प्रधान से व शिकायतकर्ता से अतिक्रमण किए हुए भूमि के संबंध में कहासुनी हुई थी। इसलिए शिकायतकर्ताओं ने एक षड्यंत्र बनाकर ग्राम प्रधान से निजी दुश्मनी के तहत मानसिक शोषण करने का प्रयास किया है।