रिपोर्ट; नरसिंह उपाध्याय चौक
महराजगंज चौक बाजार, आगामी पर्व धनतेरस, दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। थाना प्रभारी चौक ओमप्रकाश गुप्त ने गुरुवार को शाम थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व चौकीदारों से संवाद किया।
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति में लोग तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते समाधान कराया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के हर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। ग्रामीणों से अपील की गई कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल दें।
बैठक में ग्राम प्रधान उमेश यादव, इंद्रेश यादव, सुदर्शन यादव, निसार अहमद, दिनेश गुप्ता, मेराज अंसारी, नरसिंह समेत अनेक क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, अभय कुमार, विश्वनाथ, संतोष पाल, बृजेश यादव, अभय सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।