रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी संपादक
महराजगंज, दिनांक 11 अक्टूबर 2025। दीपावली पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के साथ थाना फरेंदा स्थित ग्राम पंचायत पिपरा विशंभरपुर में पटाखा फैक्ट्री एवं भंडार स्थल का औचक निरीक्षण किया। 
जिलाधिकारी ने पटाखा निर्माण इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था, रासायनिक पदार्थों के सुरक्षित भंडारण, लाइसेंस की वैधता, अग्निशमन यंत्रों की स्थिति तथा फैक्ट्री परिसर की स्वच्छता का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने संचालक को निर्देश दिया कि फैक्ट्री परिसर में केवल अधिकृत मात्रा में ही बारूद एवं अन्य विस्फोटक पदार्थ रखे जाएँ तथा कार्यस्थल पर सुरक्षा दूरी, अग्निशमन उपकरण और अन्य सुरक्षा उपाय अनिवार्य रूप से हो। साथ ही पटाखों का भंडारण भी तय सीमा में ही करें।

जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पटाखा निर्माण और भंडारण का कार्य आबादी क्षेत्र से सुरक्षित दूरी पर हो। भंडारण स्थल पर विद्युत कनेक्शन किसी दशा में न हो। साथ ही निर्माण और भंडारण स्थल पर लोहे के दरवाजे व खिड़कियां न हो, इसको संचालक सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी महोदय ने मौके पर मौजूद अग्निशामक सिलिंडर को चलवाकर भी देखा, जो कि क्रियाशील पाया गया। उन्होंने मौके पर बालू और पानी की मात्रा को बढ़ाने का निर्देश दिया। मौके पर फैक्ट्री में 04 अग्निशामक सिलिंडर, 04 बाल्टी बालू और 02 बाल्टी पानी मौजूद था।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि बिना वैध लाइसेंस या सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर संचालित होने वाली किसी भी फैक्ट्री या भंडार गृह के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली के अवसर पर बढ़ती मांग को देखते हुए सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस सन्दर्भ में उन्होंने एसडीएम फरेंदा और एफएसओ को पटाखा फैक्ट्रियों का निरीक्षण कर अग्निशमन मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। कहा कि अगर कहीं पर सुरक्षा मानकों से समझौता किया जा रहा है तो तत्काल कार्यवाही करें। किसी भी सूरत में सुरक्षा मानकों से समझौता स्वीकार्य नहीं है।
जिलाधिकारी ने अग्निशमन विभाग को 24 घंटे सतर्क रहने और आकस्मिक घटनाओं की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी ऐसे स्थलों की नियमित निगरानी करने को कहा ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम फरेंदा शैलेन्द्र गौतम, एफएसओ वीरसेन सहित एसओ फरेंदा और अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।