रिपोर्ट/ राजीव त्रिपाठी महाराजगंज
परफॉरमेंस ग्रांट में गड़बड़ी : सचिव निलंबित, ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण तलब
लक्ष्मीपुर एकडंगा में बिना स्वीकृति मिट्टी भराई पर 3.80 लाख खर्च, जांच के आदेश
महराजगंज,सिसवा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा में परफॉरमेंस ग्रांट की धनराशि के दुरुपयोग का मामला उजागर हुआ है। प्रशासनिक जांच में बिना स्वीकृति के मिट्टी भराई कार्य पर ₹3 लाख 80 हजार रुपये खर्च किए जाने की पुष्टि होने पर ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
डीएम संतोष कुमार शर्मा ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान अमेरिका से स्पष्टीकरण तलब किया है तथा जांच के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को नामित किया है।
बिना स्वीकृति खर्च हुआ 3.80 लाख रुपये
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा में परफॉरमेंस ग्रांट की धनराशि से देबर टोला पर मिट्टी भराई का कार्य कराया गया। इस कार्य के लिए बीते 5 अक्टूबर को दो अलग-अलग वाउचर तैयार कर कुल ₹3,80,557 रुपये का भुगतान कर दिया गया।
जबकि 14वें वित्त आयोग की गाइडलाइन के अनुसार परफॉरमेंस ग्रांट की धनराशि केवल उन कार्यों पर ही खर्च की जा सकती है जिन्हें जिला स्तर से स्वीकृति और राज्य स्तर से अनुमोदन प्राप्त हो। बिना अनुमोदन के किसी भी कार्य का निष्पादन या भुगतान वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है।
डीपीआरओ ने की त्वरित कार्रवाई
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया।
निलंबन अवधि में उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता ही मिलेगा, और वे इस दौरान किसी भी अन्य सेवा, व्यवसाय या निजी कार्य से नहीं जुड़ सकेंगे। डीपीआरओ ने कहा कि शासन की मंशा के विपरीत खर्च को गंभीर वित्तीय अनियमितता माना जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने ग्राम प्रधान से मांगा जवाब
इधर, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम प्रधान अमेरिका को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि बिना स्वीकृति कार्य कराने के संबंध में वे प्रमाण सहित अपना स्पष्टीकरण तत्काल प्रस्तुत करें।
डीएम ने कहा कि परफॉरमेंस ग्रांट जैसी योजनाएं ग्राम पंचायतों के विकास के लिए हैं, न कि व्यक्तिगत निर्णयों से धन खर्च करने के लिए। ऐसी किसी भी अनियमितता पर प्रशासन शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाएगा।
“किसी को भी नहीं मिलेगी छूट” — डीपीआरओ
“ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा में गाइडलाइन के विपरीत परफॉरमेंस ग्रांट की राशि से मिट्टी भराई कराई गई है। जांच में वित्तीय अनियमितता स्पष्ट हुई है। सचिव को निलंबित कर दिया गया है और ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वित्तीय गड़बड़ी में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
— श्रेया मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी, महराजगंज
ग्राम पंचायतों को मिली चेतावनी
इस कार्रवाई के बाद जनपद की अन्य ग्राम पंचायतों को भी सतर्क कर दिया गया है। डीपीआरओ कार्यालय से सभी सचिवों और ग्राम प्रधानों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं कि किसी भी प्रकार का कार्य केवल नियमानुसार स्वीकृति प्राप्त होने के बाद ही कराया जाए, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।