रिपोर्ट /राकेश त्रिपाठी
सम्पादक
महराजगंज 11 अक्टूबर 2025 , जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा कोतवाली फरेन्दा में जन शिकायतों की सुनवाई की गयी। जन शिकायतों के निस्तारण में पुलिस क्षेत्र प्रभारियों, राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल शिकायत को स्थानीय स्तर पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे कि शिकायत कर्ता को बार बार शिकायत करने का मौका न मिले। स्थानीय निस्तारण में गुण और दोष का भी सही आकलन किया जा सकता है।
निस्तारण के समय पूर्व में रियाज खान फरेन्दा बुजुर्ग द्वारा की गयी शिकायत को टेलीफोन कर शिकायत निस्तारण की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर एस डी एम फरेन्दा शैलेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षक लेखपाल व शिकायत कर्ता उपस्थित रहे।