स्वयंसेवक संघ द्वारा भव्य पथ संचालन के माध्यम से समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति को जागृत किया गया*

 

रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी संपादक

 

समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश

 

सिंदुरिया/महराजगंजविजयदशमी पर्व के अवसर पर सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से सिंदुरिया चौराहे पर भव्य पथ संचलन यात्रा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 3 बजे स्थानीय शाखा प्रांगण से ध्वज वंदन के साथ हुआ। इसके बाद स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में बैंड-बाजे की धुन पर अनुशासित पंक्तियों में चलते हुए सिंदुरिया–निचलौल और सिंदुरिया–महराजगंज मार्ग से होकर निकले। संचलन के दौरान ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।

ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।मार्च के समापन के बाद विद्यालय परिसर में सभा आयोजित की गई, जिसे संबोधित करते हुए संघ के प्रमुख वक्ता संतोष गुप्त ने कहा कि “विजयदशमी का पर्व असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। संघ का उद्देश्य राष्ट्र को सशक्त और संगठित बनाना है।”सभा में वक्ताओं ने समाज सेवा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका पर जोर दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे, जिन्होंने समर्पण और संगठन के भाव के साथ राष्ट्र सेवा का संकल्प दोहराया।कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पीएसी, फायर ब्रिगेड और थाना चौक पुलिस के जवानमुस्तैद रहे। सिंदुरिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहे और पूरे कार्यक्रम की निगरानी की।सफल आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवकों का विशेष योगदान रहा। उपस्थित प्रमुखों में महामंत्री ओमप्रकाश पटेल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमरेंद्र मणि, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश पांडेय, चौक मंडल अध्यक्ष अशोक पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्त, अध्यक्ष संतोष गुप्त, जिला कार्यवाह शिवचरण, जिला सेवा प्रमुख शेषमणि, सूरज, राहुल, चन्दन निगम, आदित्य, ग्राम प्रधान श्यामानंद ग्राम प्रधान समर पाल सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *