महराजगंज महोत्सव को लेकर अपर जिलाधिकारी द्वारा छात्रों को सहभागिता हेतु कार्यक्रम स्क्रीनिंग के सम्बन्ध में अवगत कराया गया

रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय 

 

महराजगंज 13 अक्टूबर 2025, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डॉ प्रशांत कुमार द्वारा महराजगंज महोत्सव में छात्रो की सहभागिता हेतु विद्यालयी कार्यक्रम की स्क्रीनिंग के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है कि जिला पयर्टन एवं सांस्कृतिक परिषद के द्वारा जनपद महराजगंज में *महराजगंज महोत्सव* का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर, 01 एवं 02 नवम्बर, 2025 को जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज ग्राउण्ड महराजगंज में किया जा रहा है। 

महोत्सव कार्यक्रम में छात्रों की सहभागिता हेतु बैठक दिनांक 04.09.2025 में लिये गये निर्णय के अनुसार कार्यक्रम की स्क्रीनिंग जीएसवीएस इंटर कालेज के सभागार में निम्नानुसार प्रस्तावित है। जिसमें एकल नृत्य एवं समूह नृत्य दिनांक 14 व 15 अक्टूबर 2025, साईंस क्वीज, रंगोली एवं विज्ञान प्रदर्शनी दिनांक 16 व 17 अक्टूबर, 2025 व देशभक्ति/सामाजिक परक नाटक दिनांक 18 अक्टूबर, 2025 में विद्यालयी कार्यक्रम के स्क्रीनिंग हेतु निम्नवत् निर्णायक मण्डल का गठन किया जाता है श्री विजय यादव, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी महराजगंज, जिला विद्यालय निरीक्षक महराजगंज,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज, एआर को-आपरेटिव महराजगंज,जिला पंचायत राज अधिकारी महराजगंज, जिला सूचना अधिकारी महराजगंज व प्रधानाचार्य जीएसवीएस इंटर कालेज महराजगंज के समक्ष होगा।

अतः उक्त कार्यक्रम में अपने-अपने विद्यालय के कार्यक्रम की सूची एवं कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्रों के साथ निर्धारित तिथि के अनुसार समय 10:00 बजे से जीएसवीएस इंटर कॉलेज महराजगंज के सभागार में विद्यालय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *