रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी संपादक
*पुरकाजी थानाध्यक्ष जयवीर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विशाल राठी,उपनिरीक्षक निक्की माहौर व उनकी टीम ने मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर हिस्ट्रीशीटर एवं वांछित गौकश अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार किया*
मुज़फ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा वाकई में कप्तान के वास्तविक पद का एहसास कराया हुआ है और बदमाशों पर पुलिस उनके मार्ग निर्देशन में कहर बनकर टूटी हुई है बदमाशों को उन्हीं के अंदाज में सबक सिखाया जा रहा है कानून से खेलने वालों को मुठभेड़ में घायल कर जेल भेजा जा रहा है तो वही कप्तान संजय कुमार वर्मा के कुशल मार्ग निर्देशन में पुरकाजी थानाध्यक्ष जयवीर सिंह व उनकी टीम अपनी चिरपरिचित शैली से जोश एवं स्फूर्ति के साथ अपराधियों व गोकशों पर कहर बनकर टूट रहे हैं और देर रात भी पुरकाजी थानाध्यक्ष जयवीर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विशाल राठी,उपनिरीक्षक निक्की माहौर व उनकी टीम ने मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर हिस्ट्रीशीटर एवं वांछित गौकश अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट व अवैध शस्त्र भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी सदर डॉ0 रवि शंकर मिश्रा तथा थानाध्यक्ष पुरकाजी जयवीर सिंह के नेतृत्व में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।विदित हो कि थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा खाई खेड़ी मिल के पास संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 12.09.2025 को थानाक्षेत्र पुरकाजी में गौकशी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तगण मोटरसाइकिल से आने वाले हैं जो आज पुनः कोई घटना कारित करने की फिराक में हैं।सूचना पर थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा और अधिक सघनतापूर्वक वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी गयी। कुछ समय पश्चात 01 मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुके तथा मोटरसाइकिल को ग्राम मंडाला की तरफ जाने वाले रास्ते पर मोड़कर तेजी से भागने लगे।पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर जाकर उक्त मोटरसाइकिल तीव्र गति होने के कारण अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गयी। जिस पर मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। बदमाशों द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी।परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया।पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश जावेद पुत्र शराफत (बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है ) घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश खड़ी फसल व अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना पुरकाजी पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट व अवैध शस्त्र बरामद किए गए है।घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जावेद पुत्र शराफत निवासी ग्राम हरी नगर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर हैं।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट (घटना में प्रयुक्त)
01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया हैं।नोट-गिरफ्तार अभियुक्त जावेद उपरोक्त शातिर गौकश तथा थाना पुरकाजी का हिस्ट्रीशीटर (एचएस नं0 23 ए) अपराधी है जोकि थाना पुरकाजी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 162/2025 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम में वांछित चल रहा था।