रिपोर्ट/सुनील कुमार पाठक सिसवा बाजार
महराजगंज सिसवां बाजार इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) फाउंडेशन के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे “वन हेल्थ कैम्प” के दूसरे दिन पशु जांच शिविर का सफल आयोजन सरकारी पशु अस्पताल, सिसवां बाजार में किया गया। इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन आईपीएल फाउंडेशन ने आईपीएल शुगर यूनिट सिसवा बाजार व दिल्ली स्थित सामाजिक संस्था राइज फाउंडेशन द्वारा किया गया।
शिविर में पशु चिकित्सक डॉ. जी. पी. सिंह और उनकी सहयोगी डॉक्टर्स की टीम द्वारा गाय, भैंस और बकरियों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा परामर्श के आधार पर लगभग 40 पशुपालकों के 150 से अधिक पशुओं को निःशुल्क दवाएँ वितरित की गईं। इसके साथ ही पशुओं को मल्टीविटामिन की गोलियाँ भी उपलब्ध कराई गईं।
कार्यक्रम में आईपीएल शुगर यूनिट सिसवां बाजार के यूनिट हेड संदीप पंवार, केन हेड धीरज सिंह, राइज फाउंडेशन के सचिव अभय त्रिपाठी, केन मैनेजर विकेन्द्र राणा, विनोद यादव एवं अशोक कुमार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।