रिपोर्ट /राकेश त्रिपाठी
प्रधान संपादक
महराजगंज, 14 अक्टूबर 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज जीएसटी की समीक्षा विभागीय अधिकारियों के साथ की गई और जीएसटी संग्रहण बढ़ाने के दृष्टिगत कड़े निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष केवल 50 प्रतिशत राजस्व प्राप्ति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी कार्यशैली को सुधारें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। जिलाधिकारी ने 12.37 करोड़ के 1620 आरसी की फीडिंग न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तहसीलवार आरसी का विवरण प्रस्तुत करने और तत्काल अवशेष आरसी की फीडिंग को सुनिश्चित कराने के संदर्भ में कड़ा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपायुक्तवार राज्यकर के लक्ष्य और उपलब्धि का विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्यकर विभाग निरंतर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में असफल है जो स्वीकार्य नहीं है। अधिकारी क्षेत्र में निकलें और जीएसटी संग्रहण को सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड में भी विभाग की प्रगति को सुधारने के संदर्भ में कड़ा निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त हरिशंकर प्रसाद, सहायक आयुक्त प्रियंका श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।