रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय
ग्राम पंचायत सोहगौरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय का मामला प्रधान ने शिकायती पत्र देकर बीईओ से किया जांच की मांग ।
मिठौरा विकास खण्ड /मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोहगौरा की ग्राम प्रधान सरस्वती देवी ने बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी मिठौरा आनन्द कुमार मिश्रा को लिखित शिकायती पत्र सौंपकर मामले की गंभीरता से जांच करके संबन्धित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग किया है उन्होंने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि ग्राम पंचायत सोहगौरा में समय माता स्थान के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर तैनात प्रधानाध्यापक के द्वारा मनमाने ढंग से रसोइया का चयन कर लिया गया है । जिसमें ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के बिना ही यह चयन मनमाने ढंग से कर लिया गया है । इतना ही नहीं इस रसोइया के चयन में न तो ग्राम पंचायत अध्यक्ष से सहमति ली गई है और न तो कोई सुझाव लिया गया है । इसके साथ ही उन्होंने प्रधानाध्यापक पर ग्राम पंचायत में राजनीति किए जाने का भी आरोप लगाया है । इस स्थिति में ग्राम प्रधान ने बीईओ से अपने शिकायती पत्र के माध्यम से मांग किया है कि उक्त मामले की गहनता से त्वरित जांच करके प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाय । ताकि इस समस्या का ससमय निष्पक्ष ढंग से समाधान हो सके ।
इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी मिठौरा आनन्द कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत सोहगौरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में नियम विरुद्ध रसोइया के चयन से सम्बंधित मामला उनके संज्ञान में आया है । ऐसे में मामले की गहनता से जांच करके नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।